Thakral-group
पापुलर अगरबत्ती ब्रांड फ्राॅम सेंट्रल इंडिया
7 दिसम्बर 2024 3.50 PM
नागपुर - इन्सेंस मीडिया द्वारा आयोजित इन्सेंस मीडिया अवार्ड्स 2024 में ठकराल ग्रुप सफारी बिग को सेंट्रल इंडिया की पॉपुलर अगरबत्ती ब्रांड की कैटेगरी में अवार्ड एवं रिकग्निशन प्राप्त हुआ, इसे जी मीडिया द्वारा कवर किया गया। ठकराल ग्रुप ने कहा है कि,इसके पीछे आप सभी का जो सहयोग रहा है उसके लिए भी हम आभारी हैं।
एक्सपो का उद्देश्य : एक्सपो का प्रमुख उद्देश्य बाजार के उस क्षेत्र में अपनी पहुंच बनाना है,जो अब तक कवर नहीं हुआ था।इस उद्देश्य को हासिल करने में बहुत हद तक सफलता भी मिली है। इस एक्सपो में बडी संख्या में लोगों ने भेंट देकर सफारी के ब्रांड्स में काफी रुचि दिखाई और प्रोडक्ट्स को पसंद किया साथ ही डायरेक्ट आर्डर भी प्लेस किया।
75 साल का सेलिब्रेशन : एक्सपो में आए हमारे प्रिय डीलर्स की मौजूदगी में ठकराल ग्रुप के 75 साल का सेलिब्रेशन एवं श्री सद्गुरु सुगंधालय के सफलतम 5 वर्ष का सेलिब्रेशन किया गया। यह सेलिब्रेशन भी अद्भुत था। श्री सद्गुरु सुगंधालय यहां से एक नई ऊंचाईयों की तरफ कदम बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस उडान के लिए बस आप सबका समर्थन जरुरी है।
संक्षिप्त में अगर कहें तो हैदराबाद एक्सपो को हम एक सफलतम एक्सपो की कैटेगरी में शामिल करेंगे एवं आगे भी कुछ इस तरह के एक्जीबिशन में हम पार्टिसिपेट करते रहेंगे। इस एक्सपो को सफल बनाने में जिनने प्रत्यक्ष रुप से उपस्थित होकर उत्साहवर्धन किया एवं जो किसी कारणवश नहीं आ पाए उन्हें भी हमारा तहे-दिल से हार्दिक धन्यवाद। हमारा मानना है कि हैदराबाद का एक्सपो हमारे 75 साल के सफर में एक यादगार एक्सपो रहेगा।