Purshottam-kawle
22 जनवरी 2025 4.50 PM
नागपुर - किसी भी प्रतिष्ठान को शून्य से खड़ा करने के साथ लोकाभिमुख करने, अत्यंत परिश्रम और प्रामाणिकता के साथ परंपरागत व्यवसाय को पीढ़ी दर पीढ़ी संचालित कर रोजगार सृजन में योगदान के लिए ग्रामायण प्रतिष्ठान द्वारा सुवर्ण महोत्सवी उद्योजक व्यवसायी परिवार को सम्मानपत्र प्रदान किया जाता है।
हाल ही में ग्रामायण प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित ग्रामायण उद्यम एक्सपो में इतवारी, नागपुर स्थित सोने-चांदी के होलसेलर सागर ज्वैलर्स के संचालक पुरुषोत्तम हरिभाऊ कावले को सम्मानपत्र प्रदान किया गया।