BJP-Vyapari-aghadi
21 मार्च 2025 9.10 PM
नागपुर - भारतीय जनता पार्टी व्यापारी आघाड़ी, महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा, भाजपा व्यापारी आघाडी नागपुर शहर अध्यक्ष विनय जैन व व्यापारी आघाडी संयोजक गिरधारी मंत्री ने आज पुलिस आयुक्त रविंदर कुमार सिंगल को ज्ञापन सौंपकर व्यापारियों की समस्याओं पर ध्यान देने की मांग की। साथ ही दि होलसेल क्लॉथ एंड यार्न मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष नारायण तोष्णीवाल ने भी व्यापारियों की समस्या बताई एवं ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि 17 मार्च 2025 को हुए दंगों के बाद से शहर में कर्फ्यू लागू है, जिसके कारण व्यापारी भारी आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं। आगामी सीजन को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों के लिए यह समय अत्यंत महत्वपूर्ण है। यदि दुकानें जल्द नहीं खोली गईं तो व्यावसायिक नुकसान और अधिक बढ़ सकता है।
वीरेंद्र कुकरेजा ने प्रशासन से व्यापारियों की दुकानें जल्द से जल्द खोलने की अनुमति देने की अपील की, ताकि व्यापार सामान्य हो सके और उन्हें राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि नागपुर हमेशा से एक शांतिप्रिय शहर रहा है लेकिन हालिया घटनाओं से इसकी छवि प्रभावित हो रही है।
इस अवसर पर प्रमुख व्यापारी नेताओं में नारायण तोष्णीवाल, अध्यक्ष, दि होलसेल क्लॉथ एंड यार्न मर्चेंट्स एसोसिएशन, प्रमोद सेदानी अध्यक्ष, नागपुर इतवारी किराना मर्चेंट्स एसोसिएशन, सचिन पुनियानी, सचिव, नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स, नीलेश सूचक, पूर्व अध्यक्ष, नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स, रामावतार तोतला, पूर्व अध्यक्ष, दि होलसेल क्लॉथ एंड यार्न मर्चेंट्स एसोसिएशन, मोहन गट्टानी, पूर्व अध्यक्ष, नागपुर मिल्स मशीनरी एसोसिएशन,कल्पेश मदान, अध्यक्ष, जागनाथ रोड मर्चेंट एसोसिएशन,पंकज मुनियार, सचिव,प्रदीप छाबरिया रेडीमेड होजियरी एवं गारमेंट एसोसिएशन, राजेश रोकड़े, नागपुर सराफा एसोसिएशन,मंगेश डांगे सराफा बाजार एसोसिएशन, रितेश मोदी आलीशान,गोविंद पसारी पूर्व अध्यक्ष नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स, तरुण निर्वाण सचिव नागपुर चेंबर ऑफ़ कॉमर्स और कपिल ठाकुर आदि शामिल थे। व्यापारियों की ओर से प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि जल्द ही ठोस निर्णय लिया जाएगा और उनकी परेशानियों का समाधान किया जाएगा।