NVCC से प्रशासक राज हटा, व्यापारियों ने संभाली चेंबर की बागडोर

Painter: Artist busy on his creative work

NVCC

2 म‌ई 2024        2.15 PM 

नागपुर - विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर ऑफ काॅमर्स की पिछले 15 माह के पश्चात् 30 अप्रैल 2024 को कार्यकारिणी सभा का आयोजन गणेशपेठ स्थित होटल द्वारकामाई में किया गया जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन अर्जुनदास आहूजा ने की। 

अर्जुनदास आहुजा द्वारा प्रशासक के कार्यकाल की संपूर्ण जानकारी देते हुये NCLT व NCLAT में चल रही कार्यवाही की भी जानकारी दी। साथ ही प्रशासक यू.सी. नाहटा द्वारा अपने गत 14 माह के कार्यकाल में रू.50,64,190/- का खर्च किया गया। इस खर्च की समीक्षा करते हुए संपूर्ण खर्चो का ऑडिट भी कराने का सभा में निर्णय लिया गया। साथ ही प्रशासक द्वारा नियुक्त सभी उप समितियों को रद्द करते हुए इस कार्यकारिणी द्वारा गठित की गई उप समितियों को पुर्नगठित किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित व्यापारियों के प्रश्नों का समाधान चेंबर के चेयरमैन अर्जुनदास आहूजा द्वारा किया गया। इस अवसर पर  चेयरमैन अर्जुनदास आहूजा, उपाध्यक्ष  फारूकभाई अकबानी, स्वप्निल अहिरकर, कोषाध्यक्ष,सचिन पुनियानी, सहसचिव,राजवंतपाल सिंग तुली, जनसंपर्क अधिकारी, हेमंत सारडा, पूर्व अध्यक्ष प्रफुलभाई दोशी व हेमंत खुंगर व कार्यकारणी सदस्य दौलत कुंगवानी, ज्ञानेश्वर रक्षक, गजानंद गुप्ता, हरीश छाबरानी, हुसैन अजानी, मधुर बंग, महेश कुकडेजा, मनोज लटुरिया, नारायण तोष्णीवाल, प्रभाकर देशमुख, राजकुमार गुप्ता, राकेश आहूजा, संतोष काबरा, सुनिल जग्यासी, सुशील झाम, उमंग अग्रवाल, मनोहरलाल आहुजा, मोहन गट्टानी, प्रकाश हेडा, राकेश गांधी, सूर्यकांत अग्रवाल, विजय केवलरामानी, विशेष आमंत्रित एडवोकेट निखिल अग्रवाल, आरिफ शेख, बजरंग पराते, भवानीशंकर दवे, सीए रितेश मेहता, देवेन्द्र तिवारी, गजानन महाजन, गजेन्द्र टेंभुर्ने, हरमनजीत सिंग बावेजा, लक्ष्मणदास पेशवानी, मनुभाई सोनी, नरेन्द्रपाल सिंग ओसान, राहुल जैन, राजू अरोरा, रामअवतार अग्रवाल, सतीश मिरानी, सूरजसिंग ठाकुर, व्यापार संगठन प्रतिनिधि भास्कर अंबादे, हुसैन अजानी, ललित सूद, मधुसूदन सारडा, ओकांरेश्वर गुरव, प्रकाश माहुले, सुनिल आदमने सुभाष अग्रवाल, विजय चांडक, योगेन्द्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राहुल जैन उपस्थित थे। यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा कोषाध्यक्ष सचिन पुनियानी ने दी।




Posted in