सीजीएसटी नागपुर के प्रधान आयुक्त ने संभाला कार्यभार

Painter: Artist busy on his creative work

CGST

भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी प्रमोदकुमार अग्रवाल ने सीजीएसटी नागपुर-1 के प्रधान आयुक्त का कार्यभार संभालने के बाद उपराजधानी के विविध व्यापारिक और उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों से सिविल लाइन्स स्थित जीएसटी भवन में अनौपचारिक मुलाकात की। इस दौरान शहर के उद्योग व व्यापारिक संगठनों को आमंत्रित किया गया था। संगठनेां के पदाधिकारियों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

प्रधान आयुक्त ने व्यापारियों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। साथ ही गलत तरीके से काम करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी उन्होंने दी। विदर्भ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने उनको आयात और निर्यात में इनपुट रिफंड को लेकर आ रही समस्या से अवगत कराया। उन्हें बताया कि, निर्यातकों का बहुत सा इनपुट रिफंड रूका हुआ है। इसमें मैन्युअल प्रोसेस कम करने का सुझाव दिया। उसी प्रकार आईजीएसटी, सीजीएसटी को लेकर भी कुछ सवाल-जवाब किए गए। प्रधान आयुक्त ने बड़े ही सरलता से सवालों के जवाब दिए और व्यापारियों के सामने आने वाली दिक्कतों को लिखित स्वरूप में देने को कहा। उन्होंने डेप्युटी कमिश्नर शहर विभाग स्वचंद चव्हाण और ज्वाइंट कमिश्नर ब्रिजेंद्र चौधरी को उपयुक्त कार्रवाई के निर्देश दिए। डेप्युटी कमिश्नर अनिल शशिधरण भी उपस्थित थे। विदर्भ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, हिंगना एमआईडीसी, बूटीबोरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, आईसीएआई तथा अन्य संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।





Posted in