जीएसटी में सुधार को किया दरकिनार

Painter: Artist busy on his creative work

CA-Ritesh-Mehta

1 फरवरी 2023

नागपुर - सीए रितेश मेहता ने आज पेश बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जीएसटी के बढ़ते राजस्व को देखते हुए यह उम्मीद थी कि सरकार जीएसटी के दरों में कटौती करके आम आदमी पर टैक्स का बोझ कम करेगी परंतु जीएसटी दरों में किसी भी प्रकार का बदलाव न करके आम जनता कि आशा पर पानी फ़ेर दिया है।

टैक्स दरों को कम करने से महँगाई दर  में भी कटौती होती और साथ ही पक्के में व्यवहार करने वाले व्यापारियों को समर्थन मिलता। जीएसटी के विवाद सुलझाने के लिए टैक्स विवाद निपटारा योजना लाना बहुत जरूरी था जिसको सरकार ने अनदेखा किया।आम चुनाव के पहले का आखिरी बजट में  कर दाता को किसी भी विशेष प्रकार का टैक्स राहत नहीं देकर सरकार ने इनका मान नहीं रखा




Posted in