Paper-traders-association-nagpur
26 मार्च 2024 2.55 PM
नागपुर - पेपर ट्रेडर्स एसोसिएशन नागपुर ने होली मिलन का कार्यक्रम एसोसिएशन के हॉल में आयोजित किया। अध्यक्ष आशीष खंडेलवाल ने सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली हर्षोल्लास का त्यौहार है।सुख-समृद्धि के साथ व्यापार भी दुगनी गति से बढ़े ऐसी कामना इस अवसर पर करते हैं। वरिष्ठ सदस्य ललित सूद, संयोजक मनीष हटेवार ने भी होली की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गोपाल सावल ने कड़ी मेहनत की। संदीप अग्रवाल, किशोर कुशलानी ने भी भरपूर सहयोग दिया। अजय वाघमारे, मनोज जेजानी, राजेश पी खंडेलवाल, मनोज राठी, विजय शनिवारे,सीताराम खंडेलवाल, विजय खुशलानी,प्रमोद सावल, पवन अग्रवाल,नरसिंह सारडा,रमेश गुप्ता, रवि भोयर,जखोटिया,निलेश लखोटिया,आशीष आर खंडेलवाल, मनीष खंडेलवाल,नीरज खंडेलवाल, जय गांधी,राजीव भार्गव आदि सदस्य उपस्थित थे।