Stainless-steel-&-metal-merchant-association
13 जून 2024 1.50 PM
नागपुर - दि स्टेनलेस स्टील एंड मेटल मर्चेंट एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा महेश भवन,गांधीबाग में संपन्न हुई। अध्यक्ष परसराम चेलानी ने सभा को संबोधित किया। कोषाध्यक्ष संकेत अग्रवाल ने 2022-24 का आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया। इसमें वर्ष 2024-25 के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया। चुनाव प्रक्रिया रामकिशोर काबरा व उनकी टीम के नेतृत्व में हुई।
सभा में सर्वसम्मति से राम कलंत्री को अध्यक्ष चुना गया। इसमें उपाध्यक्ष जतिन शाह व कपिल चौरिया, सचिव महावीर लटूरिया, सह सचिव शिव चौरिया, कोषाध्यक्ष संकेत अग्रवाल, जनसंपर्क अधिकारी अमित चौरिया चुने गये।
कार्यकारिणी समिति में आनंद ताम्रकार, मुकेश सावलानी, पुरषोत्तम चौरिया,भूषण चौरिया,भावेश लखोटे,राजा कलंत्री, हैप्पी लालवानी, जगदीश पारधी और सोहन ठाकरे शामिल हैं।
इस सभा में विशेष रूप से अशोक तिवारी, घनश्याम गांधी, लक्ष्मण दास आहूजा, रामप्रसाद बजाज,गज्जू महाजन, मनोज लटूरिया, महेश लाहोटी, अरुण सोजरानी,प्रफुल जैन, सुशील झंवर, मधूसुदन अग्रवाल,जियालदास मोटवानी,दीपेश शाह, सुरेश गिडवानी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।