Maharashtra-swarnkar-sanstha
2 अक्टूबर 2024 5.55 PM
नागपुर - महाराष्ट्र स्वर्णकार संस्था और लायंस क्लब ऑफ नागपुर मेडिकोज के तत्वावधान में राष्ट्रीय रक्तदान दिवस का रोचक आयोजन इतवारी स्थित के बी काम्प्लेक्स में किया गया।इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया।
उद्घाटन समारोह में मंच पर समाजसेवी महाराष्ट्र स्वर्णकार संस्था के संस्थापक पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम कावले,जीजेएस के उपाध्यक्ष राजेश रोकड़े, स्वर्णालंकार के संपादक प्रकाश माथने, कलामंच के संस्थापक नरेंद्र सतीजा, लॉयन चारुलता बडवाईक,जी एस के ब्लड सेंटर के मेडिकल डायरेक्टर डा. आशीष खंडेलवाल, अध्यक्ष विलास बांगरे, लॉयन सुजाता पाटिल, लॉयन विनोद जैस्वाल, लॉयन दर्शनी जैस्वाल उपस्थित थे।
अतिथि स्वागत वत्सल बांगरे, चेतन वलिगुंजे, ऋषिकेश आसरे, वर्षा निनावे आदि ने किया। अपने उद्बोधन में नरेंद्र सतीजा ने कहा कि रक्तदान दान नहीं हमारा दायित्व है। रक्तदाता ही जीवनदाता होता है और रक्तदाता हमेशा स्वस्थ रहता है। हमारे देश में रक्तदान की आयु सीमा अन्य देशों की तरह 16 से 75 वर्ष होनी चाहिए।
कार्यक्रम में विशेष रूप से राजेश रोकड़े और पुरषोत्तम कावले का जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्नेहिल सत्कार किया गया। साथ ही सुजाता पाटिल, स्वप्निल कारेमोरे , दिनेश येवले , संज्योत कावळे को सम्मानित किया गया। समस्त रक्तदाताओं को डोनर कार्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन महासचिव अनिल मालोकर ने किया।
कार्यक्रम में दीपक डुंभरे, रुपेश बांगरे,किशोर सव्वाशेरे,चेतन वालिगुंजे,ऋषिकेश आसरे,वत्सल बांगरे,आनंद चरडे,प्रशांत अरमरकर,पराग चरडे, एड मोहन अरमरकर,प्रतीक सोनी,जल्पेश काटकोरिया,श्रीराम बुटे,अतुल गायकवाड,भारतीताई अमरकर,अनिताताई दारव्हेकर,वर्षाताई निनावे,जोत्सना कावळे,रीता रोकडे , छाया येरपुडे,रेवती बेलपांडे आदि का विशेष सहयोग रहा ।