ICAI
18 जनवरी 2026 3.20 PM
नागपुर - चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने अपनी कमेटी फाॅर मेंबर्स इन इंडस्ट्री एंड बिजनेस (CMIB) के माध्यम से अपने प्रमुख सीएफओ मीट कार्यक्रम “NAVIGATE” का सफलतापूर्वक आयोजन ग्रैंड मिलेनियम हॉल, होटल सेंटर पॉइंट, नागपुर में किया। इस कार्यक्रम की मेजबानी आईसीएआई नागपुर शाखा (WIRC) ने जी बिजनेस (Zee Business) के सहयोग से की। इस अवसर पर अग्रणी सीएफओ एवं उद्योग विशेषज्ञ एक मंच पर एकत्र हुए और वित्तीय नेतृत्व की बदलती भूमिका पर सार्थक संवाद हुआ।
प्रतिष्ठित अतिथियों का स्वागत करते हुए सीए दिनेश राठी, अध्यक्ष, आईसीएआई नागपुर शाखा ने सीए अनुज गोयल, अध्यक्ष, CMIB, पैनलिस्ट्स, टीम Zee Business तथा विभिन्न उद्योगों से आए प्रतिभागियों का हार्दिक अभिनंदन किया। उन्होंने नागपुर स्थित सीएफओ के पैनलिस्ट के रूप में सक्रिय सहभाग की सराहना करते हुए कॉर्पोरेट नेतृत्व में शहर की बढ़ती पहचान को रेखांकित किया।
अपने उद्घाटन संबोधन में सीए विनोद अग्रवाल, एमसीएम एवं अध्यक्ष, विकासा ने कहा कि आज के सीएफओ केवल बहीखाता या कर अनुपालन तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे संगठनात्मक परिवर्तन के प्रेरक एवं सतत विकास के संरक्षक के रूप में उभरकर सामने आए हैं।सभा को संबोधित करते हुए सीए अनुज गोयल, सीसीएम एवं अध्यक्ष, सीएमआईबी ने उद्योग एवं व्यवसाय में कार्यरत सदस्यों के समर्थन हेतु सीएमआईबी द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने राष्ट्र निर्माण में आईसीएआई के व्यापक योगदान पर प्रकाश डालते हुए पेशेवर उत्कृष्टता एवं सामाजिक प्रभाव के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को दोहराया।कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाते हुए सीए चरणजोत सिंह नंदा, अध्यक्ष, आईसीएआई ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सदस्यों को संबोधित किया। उन्होंने आगामी वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ अकाउंट्स (WOFA) 2026 के बारे में जानकारी साझा की तथा सदस्यों से इस वैश्विक मंच में सक्रिय सहभाग के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन Zee Business की गीतांजलि माथुर एवं श्री रोहित बनर्जी द्वारा किया गया। पैनल में प्रतिष्ठित सीएफओ सीए श्रीकांत भक्कड़, सीएफओ, पेन्नार इंडस्ट्रीज लिमिटेड,श्रीराम अयंगर, सीएफओ, शांति गोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड, सीए अरविंद इनानी,सीएफओ, रोकड़े ज्वैलर्स, सीए योगेश तहिल्यानी,सीएफओ,बेकार फाइनेंस लिमिडेट, सीए नवीन कटारिया,सीएफओ,केमफील्ड सेलुलोज प्राइवेट लिमिटेड,सीए अभिषेक मेहता सीएफओ,डिफ्यूजन इंजिनीयर्स लिमिटेड, सीए (डॉ.) सतीश कुमार गुप्ता,सीआईए, बेरार फाइनेंस लिमिटेड शामिल थे।
कार्यक्रम का समापन सीए दीपक जेठवानी, सचिव, आईसीएआई नागपुर शाखा द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी गणमान्य अतिथियों, पैनलिस्ट्स एवं प्रतिभागियों के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्रमुख पदाधिकारियों में सीए स्वरूपा वजलवार (उपाध्यक्ष), सीए तृप्ति भट्टड (कोषाध्यक्ष) तथा प्रबंध समिति सदस्य सीए अंकुश केशरवानी, सीए आशीष अग्रवाल, सीए प्रतीक पलन और सीए प्रणवकुमार लिमाजा उपस्थित थे। ELEVATE 2026 ने उद्योगों में सतत विकास एवं परिवर्तन को आगे बढ़ाने वाले रणनीतिक नेतृत्वकर्ता के रूप में सीएफओ को सशक्त बनाने की आईसीएआई की परिकल्पना को पुनः सुदृढ़ किया।

























































