एडवांटेज विदर्भ 2026 खासदार औद्योगिक महोत्सव 6,7 और 8 फरवरी को

Painter: Artist busy on his creative work

AID

18 जनवरी 2026        3.40 PM

नागपुर - एसोसिएशन फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट (एआईडी) के तत्वावधान में ‘एडवांटेज विदर्भ 2026- खासदार औद्योगिक महोत्सव’ का तीसरा संस्करण 6, 7 और 8 फरवरी 2026 को राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय परिसर,अंबाझरी,अमरावती रोड, नागपुर में आयोजित किया जाएगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस भव्य महोत्सव का उद्देश्य विदर्भ को भारत के औद्योगिक मानचित्र पर एक सशक्त और उभरते हुए विकास केंद्र के रूप में स्थापित करना है। इस वर्ष के महोत्सव की थीम “एम्पावरिंग ग्रोथ” रखी गई है।

इंडस्ट्रियल एक्सपो- एमएसएमई और जिला स्तरीय स्टॉल

एडवांटेज विदर्भ के अंतर्गत 350 से अधिक स्टॉल्स का विशाल औद्योगिक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, जिसमें 100 एमएसएमई स्टॉल्स तथा विदर्भ के विभिन्न जिलों के 40 जिला स्तरीय स्टॉल्स शामिल होंगे। इस प्रदर्शनी में डिफेंस पब्लिक सेक्टर यूनिट्स, सेबी, बीएसई, एनएसई, एमसीएक्स, एनसीडीएक्स, एएमएफआई, एमएसई, एनएसडीएल, सीडीएसएल सहित अन्य अग्रणी वित्तीय संस्थानों के साथ-साथ सियान एग्रो, सौर ऊर्जा निर्माता तथा वस्त्र उद्योग, प्लास्टिक, खनिज, कोयला, विमानन, लॉजिस्टिक्स, आईटी, स्वास्थ्य, फार्मास्युटिकल्स, रक्षा, रियल एस्टेट, अक्षय ऊर्जा और स्टार्टअप्स जैसे विभिन्न क्षेत्रों के उद्योग भाग लेंगे। इसके अलावा पेटेंट गैलरी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी।

बिजनेस कॉन्क्लेव में द्विपक्षीय व्यापार बैठकें

खासदार औद्योगिक महोत्सव के अंतर्गत बिजनेस कॉन्क्लेव और तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें उद्योग जगत के नवीन रुझानों, चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा होगी। इस कॉन्क्लेव में 25 से अधिक सत्रों में 225 विशेषज्ञ वक्ता तथा लगभग 5,500 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। वैश्विक निवेशकों के साथ 20 से अधिक द्विपक्षीय व्यापार बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिससे B2B और B2G सहयोग के लिए एक सक्षम मंच उपलब्ध होगा।हाइड्रोजन इकोसिस्टम, माइनर मिनरल पॉलिसी, स्टार्टअप्स, रक्षा उत्पादन और विकसित भारत के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) जैसे विषयों पर विशेष गोलमेज चर्चाएं होंगी। इसके साथ ही स्टील, रक्षा, विमानन, दुग्ध व्यवसाय, शिक्षा, आईटी, लॉजिस्टिक्स, फार्मा, अक्षय ऊर्जा और पर्यटन क्षेत्रों के लिए अलग-अलग तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे।

उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति

उद्घाटन सत्र में अडानी समूह (एयरपोर्ट्स) के निदेशक जीत अडानी, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ (ऑटो और फार्मा सेक्टर) राजेश जेजुरीकर, तथा सैफ्रॉनस्टेज के संस्थापक देवेन परुळेकर उपस्थित रहेंगे। दुग्ध और संबद्ध क्षेत्रों पर आयोजित सत्रों में पशुसंवर्धन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य व्यवसाय के सचिव डॉ. रामास्वामी एन. (IAS), इंडियन डेयरी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जे. बी. प्रजापति, अमृतधारा डेयरी के संस्थापक प्रवीण भंडारी और इंदुजा मिल्क के सीईओ सिकंदर मुलानी भाग लेंगे। 

20 देशों के एंबेसडर और व्यपार प्रतिनिधि होंगे शामिल 

इस वर्ष पहली बार एडवांटेज विदर्भ में बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय सहभागिता देखने को मिलेगी। रूस, चीन, ब्राज़ील, मिस्र, उरुग्वे, नाइजीरिया, ज़ाम्बिया, वेनेजुएला, टोगो, गुयाना, बेनिन सहित लगभग 20 देशों के एंबेसडर और व्यापार प्रतिनिधि इस महोत्सव में भाग लेंगे।

इस महोत्सव को महाराष्ट्र सरकार, एमएसएमई मंत्रालय और जिला उद्योग केंद्र (डीआईसी) का सहयोग प्राप्त है। लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड और वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, नागपुर प्रमुख प्रायोजक हैं। नागपुर विश्वविद्यालय, आईआईएम नागपुर तथा विदर्भ की विभिन्न औद्योगिक और व्यावसायिक संस्थाएं नॉलेज पार्टनर्स हैं। अंतरराष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन के लिए ग्लोबल इंडिया बिजनेस फोरम (GIBF) ग्लोबल पार्टनर है, जबकि नागपुर मेट्रो, एमआईडीसी, एनएमआरडीए, एनएमसी, टाटा स्ट्राइव और नागपुर स्किल सेंटर सहयोगी भागीदार हैं।

पिछले तीन वर्षों में एआईडी द्वारा पर्यटन, लॉजिस्टिक्स और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर नीति के लिए दी गई सिफारिशों को राज्य सरकार ने स्वीकार किया है। इसके तहत नागपुर हवाई अड्डे के बुनियादी ढांचे के विकास, नागपुर स्किल सेंटर की स्थापना, गडचिरोली में स्वतंत्र स्टील क्लस्टर का प्रस्ताव, अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निवेश साझेदारी को मजबूत करने, तथा नागपुर में CDSCO और बौद्धिक संपदा कार्यालय की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है। इस पृष्ठभूमि में इस वर्ष के एडवांटेज विदर्भ का महत्व और बढ़ गया है।

अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति एसोसिएशन फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं- शॉप नं. 82, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, लोअर ग्राउंड फ्लोर, ग्लोकल स्क्वेयर मॉल, सीताबर्डी, नागपुर या 7, किंग्सवे, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने, रेलवे स्टेशन के पास, नागपुर संपर्क नंबर: 9998559288 / 9326546448 ई-मेल : president@aidnagpur.in, secretary@aidnagpur.in, honsecretary@aidnagpur.in

पत्र परिषद को केंद्रीय मंत्री एवं खासदार औद्योगिक महोत्सव के प्रवर्तक नितिन गडकरी ने संबोधित किया। मंच पर आईआईएम के निदेशक डॉ. भीमराया मेत्री, किशोर मालवीय, एआईडी के अध्यक्ष आशीष काले, प्रो. अनिल सोले, जयप्रकाश गुप्ता, प्रशांत मोहोता,डाॅ. दीपेन अग्रवाल, श्याम मुंदड़ा, बिपिन अग्रवाल, भावेश शाह, राजेश रोकड़े आदि की उपस्थिति रही। इस अवसर पर एडवांटेज विदर्भ के टीज़र का लोकार्पण किया गया। स्‍वागत भाषण एआईडी के अध्यक्ष आशीष काले ने किया, जबकि संचालन सचिव डॉ. विजयकुमार शर्मा ने और आभार प्रदर्शन अजय कपूर ने किया।









Posted in