यूको बैंक ने जारी किया कारोबारी परिणाम

Painter: Artist busy on his creative work

UCO-bank

20 जनवरी 2026         7.40 PM

नागपुर - भारत सरकार की अग्रणी बैंक, यूको बैंक ने बीते शनिवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के कारोबारी परिणाम घोषित किये। इन परिणामों के अनुसार यूको बैंक का कुल कारोबार वार्षिक आधार पर 13.25 प्रतिशत बढ़कर 5,53,680 करोड़ रुपये हो गया है।

वार्षिक आधार पर जहाँ कुल जमा में 10.64 प्रतिशत वृद्धि दर्ज करते हुए 3,10,086 करोड़ रुपये हो गया वहीं सकल अग्रिम 16.74 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 2,43,594 करोड़ रुपये हो गया। खुदरा, कृषि तथा एमएसएमई अग्रिम संविभाग वर्ष-दर-वर्ष 25.86 प्रतिशत बढ़कर 1,43,919 करोड़ रुपये हो गया, जिसमें खुदरा ऋण में 28.18 प्रतिशत, कृषि ऋण में 24.69 प्रतिशत तथा एमएसएमई अग्रिम में 23.56 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई।

 बीते तिमाही में परिचालन लाभ 1,680 करोड़ रुपये रहा जो वार्षिक आधार पर 5.93 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। दिनांक 31.12.2025 को समाप्त तिमाही के लिए निवल लाभ 739 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछ्ले वर्ष की इसी अवधि में यह 639 करोड़ रुपये था, जो कि वर्ष-दर-वर्ष 15.65 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

सकल एनपीए दिनांक 31.12.2025 को घट कर 2.41 प्रतिशत हो गया, जो कि वर्ष-दर-वर्ष 50 बीपीएस का सुधार दर्शाता है। निवल एनपीए दिनांक 31.12.2025 को 0.36 प्रतिशत हो गया, जो कि वर्ष-दर-वर्ष 27 बीपीएस का सुधार दर्शाता है। एनपीए के उक्त आँकड़े बैंक की परिसम्पत्ति की गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार को दर्शाता है।

यूको बैंक का दिनांक 31.12.2025 को 3327 घरेलू शाखाओं और हांगकांग और सिंगापुर प्रत्येक केंद्र में एक एक विदेशी शाखाएँ और ईरान में एक प्रतिनिधि कार्यालय का नेटवर्क है। कुल शाखाओं में से बैंक की 61.25 प्रतिशत शाखाएँ ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों में है।









Posted in