एनसीसीएल के गोविंद पसारी अध्यक्ष,तरुण निर्बाण सचिव

Painter: Artist busy on his creative work

NCCL

28 सितम्बर 2022

नागपुर - नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स की 85वीं वार्षिक आमसभा आज शाम सेवासदन चौक, सेंटल एवेन्यू स्थित चेंबर के सभागृह में संपन्न हुई। इस मौके पर सभासदों की भारी उपस्थिति में मुख्य चुनाव अधिकारी एड. आलोक डागा और चुनाव अधिकारी सीए संदीप जोतवानी की निगरानी में चुनाव संपन्न हुए।

 इस चुनाव में गोविंद पसारी अध्यक्ष, तरुण निर्बाण सचिव चुने गये व अन्य पदों पर प्रदीप जाजू वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विजय जयस्वाल उपाध्यक्ष, वसंत पालीवाल कोषाध्यक्ष, विवेक मुरारका व विपिन पनपालिया सहसचिव पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए।कैलाश जोगानी निवर्तमान अध्यक्ष रहेंगे।

संचालक मंडल में नितिन बंसल, पुरुषोत्तम ठाकरे, शंकरलाल खंडेलवाल, नाथाभाई पटेल, देवकीनंदन खंडेलवाल, संजय पांडे, कमल कलंत्री, वासुदेव झामनानी, लक्ष्मीकांत अग्रवाल, प्रशांत जग्यासी, राजेश गोयल, प्रमोद अग्रवाल, वेणुगोपाल अग्रवाल, निखिल काकाणी, संजय नारके, जेरीन वर्गीस, गिरीश लीलडिया, मनोज बागडी  निर्वाचित हुए।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोविंद पसारी ने अपने संबोधन में सभी व्यापारियों तथा चेंबर के सदस्यों को उनकी नियुक्ति पर धन्यवाद दिया। नागपुर की खस्ता सड़कों तथा बढ़ते अतिक्रमण पर भी चिंता जताते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि मेट्रो तथा विभिन्न विकास कार्य को जल्द पूर्ण किया जाए। उन्होंने व्यापारियों को नई टेक्नोलॉजी उपयोग करने का आवाह्न किया। कहा कि व्यापारी भी एक नागरिक तथा उपभोक्ता हैं, इसलिए हर अनैतिक कार्य से बचना चाहिए। उन्होंने नागपुर के सभी व्यापारियों से आग्रह किया कि नागपुर चेंबर व्यापारियों की हर समस्यों के निवारण के लिए प्रतिबद्ध है।  

इस अवसर पर चेंबर के पूर्व अध्यक्ष भागीरथ मुरारका ने अपने संबोधन में नई टीम को मार्गदर्शन किया व पूर्व अध्यक्ष विष्णु कुमार पचेरीवाला ने नई टीम का स्वागत किया। इस अवसर पर राजेंद्र चांडक, पवन अग्रवाल, रियांक अग्रवाल, बाबुभाई कादरी उपस्थित थे। सभा का संचालन विवेक मुरारका ने तथा आभार प्रदर्शन सचिव तरूण निर्बाण ने किया।





Posted in