Nagpur-optical-association
नागपुर ऑप्टिकल ओनर्स एसोसिएशन का उपक्रम
28 अक्टूबर 2024 6.00PM
नागपुर - आज बाजार में बहुत बडी संख्या में विदेशी रिटेल चैन आ चुकी है। हमारे भारतीय दुकानदार इस सभी चीजों से बहुत परेशान है। उनका सामना करने के लिए सबसे पहले अपने ज्ञान को बढ़ाएं एवं सभी एकजुट हों। ऐसा कहना है राजदेव रजत का जो कि रीयो कंपनी के मालिक हैं। इसी श्रृंखला में ऑप्टिकल मार्केट को बढ़ावा देने के लिए एक नॉलेज अपग्रेड करने का प्रोग्राम होटल एल.बी. सदर में रखा गया।200 से अधिक सख्या में ऑप्टिकल ओनर्स उपस्थित थे। कार्यक्रम को डिजाइन टीम के टेक्निकल हेड युवराज कालरा ने किया। कार्यक्रम दिनेश छाबरा एवं राजदेव रजत के विशेष सहयोग से आयोजित किया गया था।
दीप प्रज्वलन दिनेश छाबरा, मुकेश आहूजा, विपुल पारेख, अनंत कपाले, आनंद खमेले, अध्यक्ष प्रज्ञा मोदी, सचिव संजय डबली, कोषाध्यक्ष ललित छाबरानी ने किया। एसोसिएशन को मजबूत बनाने व कर प्रणाली को सुदृढ करने के लिए विशेष वक्ता के रूप में नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स नागपुर के उपाध्यक्ष स्वप्निल अहिरकर एवं नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष तरूण निर्बाण को आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे पूरी टीम ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसमें विशेष रूप से कैलाश चौधरी, अमित शुक्ला, सारंग गादेवार, आशीष भाई, अविनाश भाई, रिजवान भाई, महेश शर्मा, विकास, अभिजीत, कपिल, आशीष, एवं विभाग प्रभारी राजेश, राशीद, आकाश, नरेश छाबरानी, खालिद भाई, राजूभाई, राहुल, प्रफुल आदि सभी उपस्थित थे ।