कोसिया ने एमएसएमई योजनाओं पर संयुक्त विकास आयुक्त से की चर्चा

Painter: Artist busy on his creative work

COSIA

24 अक्टूबर 2025                   7.00 PM

नागपुर - भारत सरकार द्वारा एमएस एमई के लिए विविध योजनाओं के बारे में यूनिट होल्डर्स को अवगत कराने मे कोसिया विदर्भ हमेशा अग्रणी रहा है और इसी श्रृंखला में कोसिया विदर्भ के प्रतिनिधि मंडल ने रुख्मिनि अत्री,संयुक्त विकास आयुक्त,मिनिस्ट्री ऑफ एमएसएमई,नई दिल्ली ,भारत सरकार से भेंट की एवं उनका स्वागत करते हुए विविध योजनाओं पर चर्चा की।

कोसिया विदर्भ के अध्यक्ष सीए जुल्फेश शाह ने अत्री से कहा कि कुछ योजनाएं जैसे कि सीएलसीएसएस को बिना किसी वजह से अचानक बंद कर दिया है जिससे सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को इसका लाभ मिलना बंद हो गया है। इस योजना के तहत प्लांट और मशीनरी ऋण लेकर खरीदने पर 15% (अधिकतम 15 लाख रु.) की कैश सब्सिडी दी जाती थी, पर इस स्कीम को आनन फानन में बंद कर दिया गया। 

इस स्कीम से सूक्ष्म और लघु उद्योगों को एक सपोर्ट मिलता था जिससे अब वो वंचित रह रहे हैं। इस पर कोसिया ने पहले भी भारत सरकार को इस योजना को पुनः शुरु करने के लिए निवेदन दिया था पर अभी भी इसे शुरु नहीं किया गया। अत्री ने कोसिया प्रतिनिधिमंडल को इस बारे में उचित कदम उठाकर इस पर विचार कर इसे जल्द ही पुनः शुरु कराने के बारे में आश्वस्त किया।

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक एमएस एमई, नागपुर विजय सिरसाट,कोसिया के कोषाध्यक्ष नितिन आळशी,गोविंद राठी,ललित कारेमोरे आदि उपस्थित थे।




Posted in