NCCL
15 जून 2025 2.30 PM
नागपुर - अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की उड़ान दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब 260 लोगों की मौत तथा कई घायल हुए। नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वाधान में व्यापारियों ने मृतकों को श्रध्दांजलि दी। सभी उपस्थित व्यापारियों ने मौन रखकर नागपुर के व्यापारियों की तरफ से श्रध्दांजलि देकर दुख व्यक्त किया।
श्रध्दांजलि कार्यक्रम में नागपुर चेंबर के अध्यक्ष कैलाश जोगानी, सचिव विजय जायस्वाल, पूर्व अध्यक्ष गोविंद पसारी, महेन्द्र कटारिया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप जाजू,उपाध्यक्ष तरूण निर्बाण, नाथाभाई पटेल, प्रशांत (सोनु) जग्यासी, सीए मुकेश अग्रवाल, सीए नितेश अग्रवाल, सीए अखिल अग्रवाल, सीए राहुल कावले, संजय पांडे, वसंत पालीवाल, सीए अंकित साहू, हर्ष जोगानी, मुकेश अग्रवाल, लक्ष्मीकांत अग्रवाल समेत सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
व्यापारियों ने राष्ट्रीय शोक की घड़ी में संवेदना प्रकट करते हुए सरकार से मांग की, एक उच्चस्तरीय कमेटी बनाकर यथाशीघ्र दुर्घटना की जांच की जाए। ऐसी दुर्घटना पहले कभी नहीं हुई और यह एक सामान्य दुर्घटना नहीं है। सरकार को चाहिए की दुर्घटना का सटीक कारण पतालगाए। चेंबर के अध्यक्ष जोगानी ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए सख्त उपयों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होने कहा ऐविएशन सेक्टर में समय पर विमान से ज्यादा सेफ्टी महत्वपूर्ण है। आजकल प्राइवेट कंपनियां सेफ्टी से ज्यादा समय पर फ्लाइट्स उडें, इस पर ज्यादा जोर दे रही है।