AIJGF
7 जुलाई 2025 3.50 PM
नागपुर - ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन की नेशनल ज्वैलर्स मीट शनिवार 12 जुलाई को शाम 6.30 बजे गांधी सागर, टाटा पारसी स्कूल के पास स्थित रजवाडा पैलेस में आयोजित की गई है।
जीजेईपीसी समर्थित इस आयोजन में अतिथियों के रुप में एआईजेजीएफ के अध्यक्ष और कैट के सहसचिव पंकज अरोड़ा, एआईजेजीएफ के राष्ट्रीय सचिव नितिन केडिया,एआईजेजीएफ यूपी के अध्यक्ष अमित जैन, एमडी इंस्टा ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन नितिन पांडे, एआईजेजीएफ के राष्ट्रीय मीडिया सचिव सागर केसरवानी इस अवसर पर प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी श्यामजी शुक्ला ने दी।