ब्ल्यू स्टार के सीएमडी रूपम इलेक्ट्रॉनिक्स में : उत्कृष्ट सेवा और बिक्री प्रदर्शन को सराहा

Painter: Artist busy on his creative work

Roopam-Electronics

11 जुलाई 2025                3.35 PM

नागपुर - हनुमान नगर, मेडिकल चौक स्थित रूपम इलेक्ट्रॉनिक्स को ब्ल्यू स्टार कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने भेंट दी।अनिल दानी और भरत दानी के स्वामित्व वाले रूपम इलेक्ट्रॉनिक्स को वर्ष 2009 से ब्ल्यू स्टार का अधिकृत डीलर होने का गौरव प्राप्त है और यह शहर क्षेत्र में कंपनी के अग्रणी विक्रेताओं में शामिल रहा है।

रूपम इलेक्ट्रॉनिक्स को भेंट देने वालों में चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर वीर अदवाणी, वाइस प्रेसीडेंट, सेल्स एवं मार्केटिंग श्रीकांत सुब्रमणियन, असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट, सेल्स वी. जयप्रकाश, डिप्टी जनरल मैनेजर सेल्स (रेफ्रिजरेशन) अनिकेत सोमण शामिल थे।इस अवसर पर अधिकारियों ने रूपम इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्कृष्ट कार्य और बाजार में प्रभावशाली उपस्थिति की सराहना की।बैठक में ग्राहकों की बदलती जरूरतों, भविष्य की रणनीतियों और सेल्स व सर्विस को और अधिक सशक्त बनाने के उपायों पर विस्तार से चर्चा हुई।

 सीएमडी वीर अदवाणी ने रूपम इलेक्ट्रॉनिक्स की समर्पित सेवा, ग्राहकों के साथ मजबूत संबंध और उत्कृष्ट बिक्री प्रदर्शन की विशेष तौर पर प्रशंसा की।कंपनी ने आने वाले समय में नागपुर क्षेत्र में ब्ल्यू स्टार की उपस्थिति को और अधिक सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।रूपम इलेक्ट्रॉनिक्स ब्ल्यू स्टार की गुणवत्ता, नवाचार और ग्राहक संतुष्टि की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उत्कृष्ट सेवा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।




Posted in