VTA
16 सितम्बर 2025 5.25 PM
नागपुर - विदर्भ टैक्सपेयर्स एसोसिएशन (वीटीए) की 14वीं वार्षिक आमसभा होटल तुली इम्पीरियल, रामदासपेठ में संपन्न हुई, जिसमें वीटीए की वर्ष 2025-27 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। वीटीए के अध्यक्ष व सचिव के रुप में पुन: श्रवणकुमार मालू व तेजिंदर सिंग रेणु का चयन किया गया ।
आमसभा में वीटीए के अध्यक्ष श्रवणकुमार मालू के अनुरोध पर सभी सदस्यों की सहमति से संकल्प पारित कर,वीटीए के कार्यों को और अधिक गति प्रदान करने के उद्देश्य से, एक अतिरिक्त उपाध्यक्ष और सहसचिव का चयन किया गया, तद्नुसार संस्था के बायलॉज में संशोधन करने का भी निर्णय लिया गया ।
वीटीए के अन्य पदाधिकारियों में हेमंत त्रिवेदी, कृष्णा दायमा व अश्विन मेहाडिया उपाध्यक्ष, पवन के. चोपड़ा कोषाध्यक्ष, अमरजीत सिंह चावला, राजवंतपाल (गोल्डी) सिंग तुली व सीए हेमंत सारडा सहसचिव तथा राजेश कानूनगो जनसंपर्क अधिकारी के रुप में निर्वाचित हुए तथा जे. पी. शर्मा निवर्तमान अध्यक्ष रहेंगे।
वीटीए कार्यकारिणी सदस्यों में योगेन्द्र मोहन सिंग, रोहित अग्रवाल, प्रविण एम. अग्रवाल, एडवोकेट संजय के. अग्रवाल, साकिब पारेख, एडवोकेट मनोज मोरयानी, गोविंद पटेल, वीरु बालानी, शरद सोनकुले, हरेशकुमार सोनी, हेमंत शर्मा, श्रीकांत ओक्, हरमनजीत सिंग बावेजा, प्रतिश गुजराथी, नरिंदरपाल सिंग (विक्की) ओसान, सीए संदीप अग्रवाल तथा संजीव पुथरान का सामावेश हैं ।
वीटीए के अध्यक्ष श्रवणकुमारमालू ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि मुझे भारत देश का नागरिक होने पर गर्व है, जो विश्व की चौथी सबसे बडी अर्थव्यवस्था व सबसे बडा लोकतंत्र है। मालू ने कहा कि हाल ही में अमेरिका द्वारा भारत पर लगाया गया 50 प्रतिशत टैरिफ मूर्खतापूर्ण निर्णय है, क्योंकि हमारा विदेशी मुद्रा भंडार 700 अरब डॉलर से अधिक है, इसलिए हम पर इस टैरिफ का विशेष प्रभाव नहीं पडेगा। साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा जीएसटी 2.0 का प्रस्ताव की सराहना की, जो सरकार द्वारा देशवासियों को दिवाली उपहार है।
आमसभा में वीटीए के वित्तीय वर्ष 2024-25 के ऑडिटेड अकाउंट्स तथा आय व व्यय खातों को सर्वसम्मति से पारित किया गया।साथ ही वर्ष 2025-26 के लिए ऑडिटर के रुप में पुन: सीए अखिल दर्डा को नियुक्त किया गया ।
सभा में वीटीए के संस्थापक व निवर्तमान अध्यक्ष जे. पी. शर्मा को अमूल्य योगदान के लिए शाल, श्रीफल व स्मृतिचिन्ह भेंट देकर, सम्मानित किया गया । इसी प्रकार विभिन्न संस्थाओं में प्रतिष्ठित पद पर चुनकर आए सीए संदीप अग्रवाल, राजवंतपाल सिंग तुली, प्रतिश गुजराथी तथा नए सदस्यगण आदित्य लोया व गौरंग दायमा का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया । आमसभा में उमेश पटेल, साजिद पारेख, यश त्रिवेदी, आदित्य लोया, गौरंग दायमा, इश्मित चावला व अन्य उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन तेजिंदर सिंग रेणु व आभार प्रदर्शन पवन के. चोपड़ा ने किया।