छाए कलात्मक ड्रायफ्रूट्स गिफ्ट बॉक्सेज

Painter: Artist busy on his creative work

Mahaveer-Mevawala


- उपहार देने का चलन हुआ हाइटेक 


- महावीर मेवावाला ने पेश की आकर्षक गिफ्ट बाॅक्स की श्रृंखला
 

15 अक्टूबर 2025            8.00 PM

नागपुर - जहां सभी कुछ हाइटेक होते जा रहा है, वहीं उपहार देने का तरीका भी हाइटेक हो गया है। दीपावली एक ऐसा त्योहार है, जो खुशियों को साथ लेकर आता है। सभी में नई उमंग व जोश रहता है। इस अवसर पर सभी खुशियों व उपहारों का आदान-प्रदान कर मधुर संबंध के साथ ही भाईचारा भी बढ़ाते हैं। कुछ वर्षों पूर्व तक जहां लोग एक दूसरे को मिठाई देकर दीपावली की शुभकामनाएं देते थे, वहीं अब आधुनिक होते जा रहे युग में मिठाईयों की जगह आकर्षक कलात्मक पैकिंग किए हुए ड्रायफ्रूट्स के गिफ्ट पैक ने ले ली है।

मध्यभारत का सूखा मेवा प्रतिष्ठान महावीर मेवावाला में एक से बढ़कर एक आकार व डिजाइनों के कई वेरॉयटी के ड्रायफ्रूट्स के बॉक्सेज हैं जो एक बार देख ले, उसे खरीदने की इच्छा हो जाये और रेंज भी ऐसी कि आम आदमी भी खरीदी कर किसी को गिफ्ट कर सकता है।

 

7-8 वर्षों में बढ़ा फैशन 

 

महावीर मेवावाला के संचालक अरुण कोटेचा व अतुल कोटेचा बताते हैं कि दीपावली एकता का पर्व है, जिसे सभी मिलजुलकर तो मनाते हैं, साथ ही एक दूसरे को कुछ आकर्षक उपहार देकर शुभकामनाएं देते हैं। अभी जिस तरह त्योहार हाइटेक होते जा रहे हैं उसी तरह उपहार देने का चलन भी हाइटेक हो गया है। पूर्व में जहां मिठाइयां देकर दीपावली की बधाइयां देते थे, वहीं अब ड्रायफ्रूट्स के आकर्षक पैकिंग वाले गिफ्ट बॉक्स के साथ बधाइयां दी जाती हैं। 7-8 वर्षों में गिफ्ट पैक में ड्रायफ्रूट्स को उपहार में देने का चलन काफी बढ़ा है। 

इसका मुख्य कारण यह कि मिठाईयां अधिक दिन तक नहीं टिक पातीं, लेकिन ड्रायफ्रूट्स को 8-9 महीने तक कुछ नहीं होता।कोटेचा बताते हैं कि आज कार्पोरेट जगत के साथ ही कई कार्यालयों में कर्मचारियों और अधिकारियों को दीपावली में इस तरह के आकर्षक गिफ्ट पैक देने का चलन बढ़ गया है।

 

मधुर संबंध बढ़ाने का जरिया

 

अतुल कोटेचा ने बताया कि यहां पर 40 प्रकार के कलात्मक बॉक्सेस पुणे, जोधपुर और बंगलुरू से आते हैं, जिसमें पैकिंग यहां की जाती है।बॉक्सेज इतने आकर्षक होते हैं कि लोग खाली होने के बाद इसे फ्रेम के रूप में उपयोग करते हैं। इसमें नारियल, गिटार, गणेश, ओम, दीपक, राउंड बॉक्स, चटाई के शेप के बॉक्स हैं, जो ग्राहकों को काफी आकर्षित कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि लोगों को एक दूसरे से मधुर संबंध बढ़ाने का यह एक जरिया है। शहर में सर्वप्रथम महावीर मेवावाला में ही इस तरह के हाथ से बने हुए आकर्षक कलात्मक गिफ्ट पैकेट की शुरुआत की गई, जो कि आज पूरे शहर में छा गये हैं. पिछले वर्ष बैलगाड़ी, घड़ी, बैट वाले गिफ्ट बॉक्सेस आकर्षण का केंद्र थे।

 

हर बार किया जाता है नया प्रयोग 

 

तीन पीढ़ियों से महावीर मेवावाला में बॉक्स को आकर्षक दिखाने के लिए हर बार नये नये प्रयोग किये जाते हैं, जिससे ग्राहकों को कुछ नया मिले।वर्तमान में इसका इतना अधिक चलन बढ़ गया है कि विदर्भ के साथ-साथ मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से भी लोग इसे लेने यहां पर आते हैं। तीसरी पीढ़ी के युवा संचालक यश व कुशल कोटेचा बताते हैं कि इन बॉक्सेज में काजू, किशमिश, बादाम, पिस्ता, अंजीर, जरदालू व अन्य ड्रायफ्रूट्स पैक किये जाते हैं, जो ग्राहकों के लिए वाजिब दामों में उपलब्ध कराये जाते हैं। इन बॉक्सेज की रेंज 390 रुपये से शुरू होकर 6000 रुपये तक जाती है। ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए कोटेचा बंधुओं ने कहा कि, हमारा उद्देश्य ग्राहकों को उचित मूल्य पर आकर्षक गिफ्ट बॉक्स उपलब्ध कराने के साथ-साथ उस बाॅक्स में उच्च दर्जे की क्वालिटी के सूखा मेवा की गुणवत्ता भी देखना  होता है।




Posted in