पचिसीया, मोहोड व पालीवाल को एनसीसीएल अवार्ड 25 को

Painter: Artist busy on his creative work

NCCL

18 अक्टूबर 2025             9.10 PM

नागपुर - नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स लि. की ओर से हर वर्ष उद्योग, व्यापार एवं सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले व्यक्तियों को एनसीसीएल अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष एनसीसीएल अवार्ड 2025 के लिए शहर की तीन प्रतिष्ठित हस्तियों का चयन किया गया है। उद्योग क्षेत्र से सचिन पचिसीया, व्यापार क्षेत्र से संजय मोहोड, सेवा क्षेत्र से हिरालाल पालीवाल (हिरू) को चुना गया है। 

अवॉर्ड समारोह शनिवार 25 अक्टूबर को महाराजबाग क्लब लॉन, सिविल लाइन, नागपुर में शाम 7 बजे आयोजित किया जाएगा। प्रमुख अतिथि डॉ. पंकज राजेश भोयर (आवास, गृह (ग्रामीण), स्कूल शिक्षा, सहकारिता और खान राज्य मंत्री) एवं शहर के पुलिस आयुक्त रविन्द्र कुमार सिंगल के हस्ते एनसीसीएल अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। अवॉर्ड समारोह के साथ दीपावली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 

चेंबर के अध्यक्ष कैलाश जोगानी, सचिव तरूण निर्बाण, निवर्तमान अध्यक्ष गोविंद पसारी, उपाध्यक्ष प्रदीप जाजू, विजय जायस्वाल, कोषाध्यक्ष नाथाभाई पटेल, सह सचिव विवेक मुरारका, सह सचिव निखिल काकाणी, संयोजक वसंतकुमार पालीवाल ने व्यापार व उद्योग के पदाधिकारियों और सदस्यों से समारोह में उपस्थित रहने की अपील की है। संयोजक  वसंतकुमार पालीवाल, सहसंयोजक लक्ष्मीकांत अग्रवाल, निखिल काकाणी, महेश बंग, विवेक उखलकर, ललित खेतान, सीए अभिषेक माहेश्वरी हैं।




Posted in