MSME-DFO
25 दिसम्बर 2025 1.00 PM
नागपुर - पी. मोहन, अध्यक्ष, एमआईडीसी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (MIA) ने एक्सिम नीति पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में सहभाग लिया। यह संगोष्ठी होटल एयरपोर्ट सेंटर पॉइंट, नागपुर में एमएसएमई विकास एवं सुविधा कार्यालय (MSME-DFO), नागपुर द्वारा इंडियन चेंबर ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस (ICIB) के सहयोग से आयोजित की गई।
यह संगोष्ठी अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं व्यावहारिक रही, जिसमें एक्सिम नीति, डीजीएफटी प्रक्रियाएँ, वैधानिक अनुपालन, निर्यात वित्त, जोखिम कवरेज तथा वैश्विक बाजार अवसरों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ एमएसएमई उद्यमियों को प्रदान की गईं। इस प्रकार की पहलें भारत के निर्यात पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाने तथा एमएसएमई को अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. वी. आर. सिरसाठ, संयुक्त निदेशक, MSME-DFO, नागपुर ने की। सीए जुल्फेश शाह, अध्यक्ष, COSIA विदर्भ चैप्टर, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। डीजीएफटी, मिहान सेज़, ईसीजीसी, विभिन्न उद्योग संघों एवं अनुभवी निर्यात विशेषज्ञों ने अपने अनुभव एवं मार्गदर्शन साझा किए।
इस संगोष्ठी में 148 उद्यमियों की सक्रिय सहभागिता रही, जो एमएसएमई के बीच निर्यात के प्रति बढ़ती रुचि को दर्शाती है। कार्यक्रम का कुशल समन्वय मनीष झा, सहायक निदेशक, MSME-DFO, नागपुर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम सुव्यवस्थित एवं प्रभावशाली रहा, जिसने क्षेत्रीय एमएसएमई की क्षमता निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

























































