AID
एसोसिएशन फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट (एआयडी) की ग्रैटीट्यूड सेरेमनी
20 मार्च 2025 5.40 PM
नागपुर - विदर्भ क्षेत्र के सर्वांगीण औद्योगिक विकास के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को एक मंच पर लाकर विचार, सुझाव और योजनाओं को मूर्त रूप देना ही वास्तविक विकास की कुंजी है। यह विचार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने व्यक्त किए। वे साउथ एयरपोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित एसोसिएशन फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट (AID) के ग्रैटीट्यूड सेरेमनी में बोल रहे थे।
गडकरी ने बताया कि हाल ही में आयोजित एडवांटेज विदर्भ 2025 - खासदार औद्योगिक महोत्सव के माध्यम से विदर्भ में औद्योगिक वातावरण सृजित करने का सफल प्रयास किया गया। महोत्सव के आयोजन में सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करने के लिए यह समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ राज्य मंत्री एवं वर्धा जिले के पालक मंत्री पंकज भोयर, सांसद अनिल बोंडे, पूर्व सांसद अजय संचेती, विधायक परिणय फुके, पूर्व विधायक प्रो. अनिल सोले, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के प्रकुलपति डॉ. राजेंद्र काकड़े, आईआईएम नागपुर के निदेशक डॉ. भीमराय मैत्री, एआईडी के अध्यक्ष आशीष काले व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
विदर्भ में रोजगार और निवेश को बढ़ावा
अपने संबोधन में गडकरी ने बताया कि जिमको मशीनरी, पतंजलि, मदर डेयरी जैसी परियोजनाओं से विदर्भ के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सहयोग से साढ़े सात लाख करोड़ रुपये के औद्योगिक समझौतों पर हस्ताक्षर संभव हुए हैं।
उन्होंने यह विश्वास भी जताया कि गढ़चिरौली क्षेत्र में मौजूद समृद्ध खनिज भंडार के कारण इस्पात, धातु एवं मिश्र धातु उद्योग में तीव्र वृद्धि होगी और निर्यात में भी इजाफा होगा। साथ ही उन्होंने प्रत्येक जिले में औद्योगिक इकाइयाँ स्थापित करने पर जोर दिया।
राज्य सरकार की पहल
राज्य मंत्री पंकज भोयर ने एआईडी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि एडवांटेज विदर्भ ने विदर्भ में उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया है। राज्य सरकार औद्योगिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और निवेशकों को बेहतर सुविधाएँ देने हेतु सतत प्रयासरत है।
पूर्व सांसद अजय संचेती ने विदर्भ में राष्ट्रीय स्तर के उद्योगों के आगमन को महत्वपूर्ण बताते हुए नितिन गडकरी के नेतृत्व की सराहना की। वहीं, एआईडी के अध्यक्ष आशीष काले ने विगत दो वर्षों की उपलब्धियों का उल्लेख किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन एआईडी के सचिव डॉ. विजय कुमार शर्मा ने किया। मंच पर एआईडी के उपाध्यक्ष गिरधारी मंत्री, प्रणव शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश बागड़ी, निखिल गडकरी, रवि बोरटकर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
‘पेटंट जेम्स ऑफ विदर्भ’ पुस्तक का विमोचन
कार्यक्रम के दौरान ‘पेटंट जेम्स ऑफ विदर्भ’ नामक पुस्तक का भी विमोचन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों संपन्न हुआ। इस पुस्तक में एनलाइटन द सोल और पेटेंट इंडस्ट्री कनेक्ट के सहयोग से आयोजित प्रतियोगिता के 40 पेटेंट विजेताओं के उल्लेखनीय कार्यों को संकलित किया गया है। इस अवसर पर इन पेटेंट धारकों को सम्मानित भी किया गया।
एआईडी और एफएसएआई के बीच समझौता
कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट (एआईडी) और फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएसएआई) के बीच शिक्षा, प्रशिक्षण एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर एफएसएआयई की अध्यक्ष मेघा चौरसिया, सचिव सूरज राव, राजेश चौरसिया, राजेंद्र फाल्के, विशाल बांगरे एवं उज्ज्वल बाम्बल उपस्थित रहे।