MSME
15 जून 2025 3.00 PM
नागपुर: एमएसएमई की ओर से हिंगना एमआईडीसी क्षेत्र में एमआईए कार्यालय में रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया।सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, नागपुर संभाग एवं जीएसके ब्लड सेंटर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। डॉ. आशीष खंडेलवाल, डॉ. श्वेता खंडेलवाल ने रक्तदान प्रक्रिया संपन्न कराई।
कार्यक्रम में एमआईए अध्यक्ष पी. मोहन, कार्यकारी अध्यक्ष सचिन जैन, कोषाध्यक्ष मनीष सावल, उपाध्यक्ष के. के. डागा, एमएसएमई के संयुक्त निदेशक विजय सिरसाट आदि उपस्थित थे। एमआईएम उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, अतिरिक्त सचिव प्रवीण पालकर एवं उद्योग जगत के अन्य गणमान्य लोगों ने रक्तदान किया।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, नागपुर संभाग के उप निदेशक अभय नाथ ने समन्वयक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम की सफलता के लिए एमआईए के नरेश सहारे ने सहयोग किया।