GJC
7 अगस्त 2025 3.30 PM
नागपुर - महाराष्ट्र राज्य विधान परिषद विधायक एवं ज्वैलर्स की आवाज कही जाने वाली चित्रा वाघ के अथक प्रयासों से आज ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल के सभी सदस्यों और एफिलेटेड एसोसिएशन के द्वारा मंत्रालय में महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत के साथ मुलाकात की।
इसमें मुख्य विषय महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में गोल्ड क्लस्टर की स्थापना और साथ ही साथ राज्य स्तरीय दक्षता कमेटी की कार्य प्रणाली पर चर्चा था। यह मीटिंग महाराष्ट्र ज्वैलरी उद्योग के विकास लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम है।
इस मीटिंग में जीजेसी के अध्यक्ष राजेश रोकड़े,जीजेसी जेडसीएम पुरुषोत्तम कावले, भरत ओसवाल,शैलेश खरोटे, सुभाष वडाला, गिरीश नवसे, मयूर सहाने,राजेंद्र डिंडोरकर, अमोल ढोमने, वत्सल बांगरे, अंशुल हरडे, पंकज बखाई, राहुल आसरे,जीजेसी सेक्रेटरी मितेश धोरदा और अन्य 45 सराफा व्यापारी सम्मिलित हुए।

























































