CAIT-nagpur
सामाजिक सौहार्द का अनूठा आयोजन
3 नवंबर 2025 12.30 PM
नागपुर - दीपावली के पावन अवसर पर टीम कैट नागपुर द्वारा श्री श्रद्धानंद अनाथालय में एक भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के प्रमुख व्यापारी, समाजसेवी एवं संगठन प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया ने की।
इस अवसर पर आर संदेश फाउंडेशन से संदेश रामदेव अग्रवाल, एनवीसीसी अध्यक्ष फारूक अकबानी, सचिव हेमंत सारडा सहित पूरी टीम की गरिमामयी उपस्थिति रही।विशिष्ट अतिथियों में शंकरलाल जालान, जयप्रकाश गुप्ता, समाजसेवी संजय गुप्ता (अशोका होटल), चेयरमैन गोपाल अग्रवाल, अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, संरक्षक किशोर धाराशिवकर, कोषाध्यक्ष रवींद्र गुप्ता,रामकृष्ण गुप्ता, जुगल किशोर मातेले सहित अनेक गणमान्यजन शामिल हुए।
कार्यक्रम में ज्ञानेश्वर रक्षक, मधुसूदन त्रिवेदी,सतीश बंग, सागर शिवहरे,जगदीश गुप्ता, दीपक पटेल, पूर्व नगरसेवक भवानी शंकर दवे, पुरुषोत्तम जोशी,प्रदीप शिवहरे, हरीश गुप्ता,ओंकारेश्वर गुरुव, श्वेतली ठाकरे, भाऊराव कोकने, कैलाश जोगानी, गोविंद पटेल, राजू जैन, अश्विन गुप्ता, संतोष गुप्ता, अजय अग्रहरि, गुर सिमरनकौर, कल्पना पांडे, प्रेमलता तिवारी, दीपा पचौरी, रूप नंदी, रितु गुप्ता, आरती बादल, निरंजना गांधी, अश्विनी जी, अर्चना रस्तोगी, संजीवनी चौधरी एवं उनका ग्रुप, मनीषा पापड़कर, ममता वाजपेई सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
अनाथालय के बच्चों के साथ डांस प्रतियोगिता,मनोरंजनात्मक खेल, बच्चों के लिए स्वादिष्ट भोजन, फटाका शो एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ कार्यक्रम की विशेषताएं रहीं। इसने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उल्लास का वातावरण बना दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के वंचित बच्चों के साथ दीपावली की खुशियाँ साझा करना था। इस आयोजन की जानकारी टीम कैट नागपुर के सचिव विनोद गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि यह आयोजन व्यापारिक समुदाय और समाजसेवियों के सहयोग से संभव हुआ, जो सामाजिक समरसता और सेवा भावना का प्रतीक है। दीपावली का यह मिलन समारोह न केवल एक उत्सव था, बल्कि एक संदेश भी, कि व्यापार, सेवा और संवेदना साथ चलें तो समाज में सच्चा उजाला फैलता है।























































