स्टील एंड हार्डवेअर चेंबर ऑफ विदर्भ के दिवाली मिलन में प्रफुल्लभाई दोशी लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित

Painter: Artist busy on his creative work

SHCV

3 अक्टूबर 2025                         7.25 PM

नागपुर - विदर्भ के स्टील एवं हार्डवेयर व्यवसायियों की अग्रणी संस्था स्टील एंड हार्डवेयर चेंबर ऑफ विदर्भ द्वारा हाल ही में पारिवारिक दीपावली स्नेह मिलन, आजीवन गौरव सम्मान एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन नैवेद्यम एस्टोरिया, भारत नगर चौक, कलमना रोड, नागपुर में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ चेंबर के अध्यक्ष, पदाधिकारी, पूर्व अध्यक्षों एवं प्रायोजकों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। समारोह के मुख्य प्रायोजक मुकुंदा केशव इन्फ्रा एंड रामसन्स ग्रुप, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड तथा कॉन्क्रीट टीएमटी (सोहनलाल संस) रहे।

अपने स्वागत भाषण में चेंबर के अध्यक्ष संजय के. अग्रवाल ने दीपावली और नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए सभी सदस्यों के सुख, समृद्धि और सफलता की कामना की। उन्होंने गत वर्ष में चेंबर की उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त करते हुए उद्योग के विकास और सदस्यों के कल्याण हेतु सामूहिक रूप से कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही उन्होंने चेंबर की नई पहल “आपका प्रतिनिधि-आपका सेतु” का परिचय देते हुए सदस्यों से सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा “स्टील चेंबर मेटाफेंस लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड”, जो प्रफुल्लचंद (प्रफुल्लभाई) दोशी को लोहा एवं स्टील व्यवसाय में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। यह पुरस्कार नागपुर वेल्डवायर प्रोडक्ट्स प्रा. लि. द्वारा प्रायोजित था। 

इस अवसर पर चेंबर के 16 सदस्यों के मेधावी बच्चों को रजत पदक और प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। साथ ही, रजत या स्वर्ण विवाह जयंती मना रहे पाँच सदस्य दंपत्तियों और 65 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले तीन वरिष्ठ सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रही “अयोध्या कर्मभूमि हाउज़ी”, जिसका सदस्यों और उनके परिवारों ने भरपूर आनंद लिया।

इस अवसर पर चेंबर के पूर्व अध्यक्ष एवं कैमिट के अध्यक्ष डॉ. दीपेन अग्रवाल का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया। अपने उद्बोधन में उन्होंने सदस्यों में एकता के महत्व पर बल देते हुए, लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड की शुरुआत और उसके पारदर्शी चयन प्रक्रिया की सराहना की।कार्यक्रम का समापन मुकुल अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन से हुआ, जिसमें उन्होंने वरिष्ठ सदस्यों, विशेष आमंत्रित अतिथियों, परिवारजनों, प्रायोजकों और मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर शारडा, संजय पी. अग्रवाल, राजेश लखोटिया; प्रायोजक रवनीत गोयल, ज्ञानेश ओझा (लॉयड्स मेटल्स लिमिटेड), हरीश अग्रवाल, आर. के. पोद्दार, रजत सारडा, अरविंद कोठारी; तथा वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश अग्रवाल, मोहन खेतान, भारत दोशी, राजू दोशी, राजू दिवानका, मनीष मेहता, मनोज खेमानी, दिनेश अग्रवाल, मनीष जेजानी, सूर्यकांत अग्रवाल, आनंद रांदर, शशांक खंडेलवाल, अशोक खेतान, महेश अग्रवाल, मनोज पचिसिया, निलेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, राजिंदर सिंह कालसी, उन्नीत गोयल, उत्कर्ष डालमिया शामिल थे।

इसके अतिरिक्त अर्जुनदास आहूजा, हेमंत गांधी, सचिन पुनियानी, फारूकभाई अकबानी, हेमंत सारडा (एनवीसीसी); कैलाश जोगानी, तरुण निर्बाण (एनसीसीएल); श्रवणकुमार मालू, तेजिंदर सिंग रेणु,जे. पी. शर्मा, हेमंत त्रिवेदी, राजेश कानूनगो (वीटीए); तथा हितेश लाड और हर्ष काकुमानी (हार्डवेयर डीलर्स एसोसिएशन) की उपस्थिति भी रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चेंबर के सदस्य व उनके परिवार शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन श्रुति ठाकुर ने किया। यह जानकारी चेंबर के सह-सचिव मनीष जेजानी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।




Posted in