Union-Bank-Of-India
14 नवम्बर 2025 6.00 PM
नागपुर - यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 11 नवम्बर 2025 को अपना 107 वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय नागपुर द्वारा "चिटनविस सेंटर" सिविल लाइन्स नागपुर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जो बैंकिंग सेवाओं में विश्वास, नवाचार और उत्कृष्टता की एक सदी से अधिक की शताब्दी को चिह्नित करता है।
इस कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक, नागपुर के क्षेत्रीय निदेशक सचिन वाई. शेंडे विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने जयंती नगरी VII, बेसा, नागपुर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बेसा चौक की नई शाखा का उद्घाटन किया।
यूनियन बैंक का यह स्थापना दिवस भारतवर्ष के सभी कार्यालयों और शाखाओं में समारोह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, यूनियन बैंक उत्कृष्टता, नवाचार और ग्राहक सेवा हेतु प्रतिबद्धता को दर्शाता है। केंद्रीय कार्यालय, मुंबई द्वारा जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, बीकेसी, मुंबई में भी एक भव्य समारोह का आयोजित किया गया। इस समारोह में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव एम. नागराजू (आईएएस) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष पांडे भी उपस्थित थे।

























































