व्यापारिक मुद्दों पर एनवीसीसी ने सांसद प्रवीण खंडेलवाल से की चर्चा

Painter: Artist busy on his creative work

NVCC

15 नवम्बर 2025                7.30 PM

नागपुर - नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष फारूक अकबानी के नेतृत्व में चेंबर के पदाधिकारियों ने देश के व्यापारी नेता व दिल्ली चांदनी चौक से लोकसभा सांसद प्रवीण खंडेलवाल से नागपुर में मुलाकात कर व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा की। 

प्रवीण खंडेलवाल के नागपुर आगमन पर एयरपोर्ट पर चेंबर के अध्यक्ष फारूक अकबानी, पूर्व अध्यक्ष बी.सी. भरतिया, अश्विन प्रकाश अग्रवाल (मेहाड़िया) ने उपाध्यक्ष सीए अश्विनी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सचिन पुनियानी, सहसचिव मनीष जेजानी व पीआरओ हुसैन नुरल्लाह अजानी के साथ उनका पुष्पगुच्छ, पुष्पहार व दुपट्टे से स्वागत किया। 

इस अवसर पर अध्यक्ष फारूक अकबानी ने उनको व्यापारिक समस्याओं की जानकारी देते हुए जीएसटी 2.0 के बदलाव से हो रही परेशानी, बैंकिंग प्रणाली के सरलीकरण, चेक क्लीयरिंग के नए सिस्टम पर और विदर्भ में एमएसएमई और व्यापार वृद्धि के अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

सांसद खंडेलवाल ने इस चर्चा में सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए कहा कि, वे सदैव व्यापारियों के साथ हैं और व्यापारियों की मदद के लिए उपलब्ध हैं।आप अपनी व्यापारिक परेशानियों का ज्ञापन भेजें ताकि वे उन समस्याओं को सरकार तक पहुंचा सकें।


Posted in