नागपुर के औद्योगिक क्षेत्रों में 20 नए विद्युत उप केन्द्रों की जरुरत : एनवीसीसी

Painter: Artist busy on his creative work

NVCC

14 दिसम्बर 2025                  2.20 PM

नागपुर -  नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष फारूक अकबानी ने नागपुर शीत सत्र के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस द्वारा यहां आद्यौगिक क्षेत्र में 9 विद्युत उपकेन्द्रों को मंजूरी देने पर चेंबर की ओर से मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि, नागपुर एक बहुत बड़ा विकासशील औद्योगिक क्षेत्र है और यहां कम से कम 15 से 20 नए विद्युत उपकेन्द्र बनाए जाने चाहिए। औद्योगिक बिजली की दरों को कम से कम किया जाना चाहिए ताकि अधिकतम दरों के कारण यहां के उद्योग पड़ोसी राज्यों की ओर पलायन न करे और सरकार व एमएसईडीसीएल  के रेवेन्यू में भी वृद्धि हो।

सचिव सीए हेमंत सारडा ने कहा कि चेंबर द्वारा कई बार पारडी से लेकर मौदा के बीच आद्यौगिक क्षेत्रों में नए विद्युत उपकेन्द्र लगाने की मांग की जाती रही है। जिसे स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा महालगांव, पावनगांव, मौदा, नेरी, कोंढाली व कंडी में नए उपकेन्द्र लगाने को मंजूरी प्रदान की है।

चेंबर के कोषाध्यक्ष सचिन पुनियानी ने कहा कि एमएसईडीसीएल को सबसे ज्यादा आय औद्योगिक क्षेत्रों से होती और नए उपकेन्द्र बनने से न सिर्फ बिजली सुचारू रखने के खर्चो में कमी आएगी बल्कि बिजली व्यवस्था सुचारू रहकर, यहां नए उद्योगों को स्थापित होने में मदद मिलेगी। चेंबर ने सरकार से निवेदन किया है कि इन उप केन्द्रों को जल्द से जल्द बनाया जाए ताकि यहां के उद्योगों व आम जनता को इसका लाभ मिल सके।









Posted in