HRAWI
11 अगस्त 2024 4.45 PM
नागपुर - हाल ही में होटल एंड रेस्टॉरेंट एसोसिएशन, वेस्टर्न इंडिया (HRAWI), मुंबई ने नागपुर के आतिथ्य व्यवसायियों को उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित करने के उद्देश्य से ‘एम्पावरिंग हॉस्पिटॅलिटी कॉन्क्लेव एवं अवॉर्ड्स’ कार्यक्रम का आयोजन,नागपुर स्थित होटल सेंटर पॉइंट में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मंच पर मुख्य अतिथि डॉ.सगनिक चौधरी,उप महानिदेशक व क्षेत्रीय निदेशक (पश्चिमी एवं मध्य) पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार, विशेष अतिथि डॉ. रवीन्द्र सिंगल,पुलिस आयुक्त, प्रदीप शेट्टी,अध्यक्ष,फेडरेशन ऑफ होटल्स एंड रेस्टॉरेंट एसोसिएशन (FHRAI- HRAWI) तथा तेजिंदर सिंग रेणु, अध्यक्ष,नागपुर रेसिडेंशियल होटल्स एसोसिएशन (NRHA) उपस्थित थे।
पुलिस आयुक्त डॉ. रवीन्द्र सिंगल ने आतिथ्य उद्योग की चिंताओं को स्वीकार करते हुए कहा कि कानून और व्यवस्था को लागू करने वालों को कानून लागू करते समय व्यापक दृष्टिकोण बनाए रखना चाहिए, यदि किसी ने कानून नहीं तोडा है, तो उसे डरने की कोई आवश्यकता नहीं हैं । उन्होंने भारतीय आतिथ्य उद्योग द्वारा प्रदान की जाने वाली उच्च गुणवत्ता वाली सेवाओं की भी प्रशंसा की ।
राजेश चोपडा ने आतिथ्य उद्योग के लिए साइबर सुरक्षा तकनीक पर, हेमंत खडसे ने अग्नि सुरक्षा पर, जितेन्द्र गावंडे ने कीटनाशकों व कीट नियंत्रण ऑपरेटर के चयन मापदंडों पर तथा सीए जुल्फेश शाह ने नई महाराष्ट्र पर्यटन नीति 2024 पर विस्तृत जानकारी दी ।
कार्यक्रम के अंत में HRAWI द्वारा आतिथ्य क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने के लिए शिवकिसन अग्रवाल,सीएमडी, हल्दीराम ग्रुप को जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इसी प्रकार जसबीर सिंग अरोरा,होटल सेंटर पाॅइंट, संजय गुप्ता,होटल नागपुर अशोक, सत्येन जैन,सीईओ व निदेशक, होटल प्राइड व तेजिंदर सिंग रेणु,होटल प्रीतम को भी उनके योगदान के लिए स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार एनराइज सयाजी के अनिल नायर और जिंजर के प्रफुल देशमुख को नागपुर के सर्वश्रेष्ठ नए होटल का पुरस्कार दिया गया । साथ ही कई प्रतिष्ठित पेशेवरों को भी उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया गया, जिसमें होटल रेडिसन ब्लू के महाप्रबंधक मनोज बाली को सर्वश्रेष्ठ महाप्रबंधक, होटल प्राइड के सॉस शेफ श्रीकांत मलिक को सर्वश्रेष्ठ शेफ (होटल), ओम अशोक हंसल,अशोका को रेस्टॉरेंट श्रेणी में, होटल सेंटर पॉइंट के महाप्रबंधक अमित कंडवाल को सर्वश्रेष्ठ युवा महा प्रबंधक शामिल हैं।