स्टील एंड हार्डवेयर चेम्बर ऑफ विदर्भ का पारिवारिक दीपावली स्नेह मिलन 26 को

Painter: Artist busy on his creative work

Steel-&-hardware-chamber-of-vidarbh

प्रफुल्लभाई दोशी “मेटाफेन्स लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड” से होंगे सम्मानित 

22 अक्टूबर 2025                           8.00 PM

नागपुर - विदर्भ क्षेत्र के लोहे, स्टील और हार्डवेयर व्यवसाय से जुड़े उद्यमियों के शीर्ष संगठन स्टील एंड हार्डवेयर चेम्बर ऑफ विदर्भ (SHCV) द्वारा वार्षिक “पारिवारिक दीपावली स्नेह मिलन” का आयोजन रविवार 26 अक्टूबर 2025, सायं 7 बजे से नैवेद्यम एस्टोरिया लॉन, भारत नगर चौक, कलमना रोड, नागपुर में किया जा रहा है। यह आयोजन मुकुंदा केशवम इन्फ्रा, रामसन्स ग्रुप, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड तथा कंक्रीट टीएमटी के सहयोग से संपन्न होगा।

चेम्बर के अध्यक्ष संजय के. अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष चेम्बर द्वारा  प्रफुलचंद्र दोशी (प्रफुल्लभाई दोशी) को व्यापार, उद्योग एवं समाज में उनके अद्वितीय योगदान के लिए “स्टील चेम्बर मेटाफेन्स लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड” से सम्मानित किया जाएगा।

अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए चेम्बर द्वारा इस अवसर पर ऐसे वरिष्ठ दंपत्तियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने रजत (25 वर्ष) या स्वर्ण (50 वर्ष) वैवाहिक वर्षगांठ पूर्ण की है तथा 65 वर्ष की आयु प्राप्त की है। साथ ही, चेम्बर के सदस्यों के मेधावी बच्चों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए रजत पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

चेम्बर के सचिव मुकुल अग्रवाल ने बताया कि इस शुभ अवसर पर चेम्बर द्वारा “अयोध्या कर्मभूमि हाउजी” का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभागियों के लिए आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं।

उपाध्यक्ष मनोज खेिमाणी, दिनेश अग्रवाल, सह-सचिव मनीष जेजानी तथा कोषाध्यक्ष सूर्यकांत अग्रवाल ने सभी सदस्यों एवं उनके परिवारजनों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर एकता और सौहार्द की भावना को सुदृढ़ करने का आग्रह किया है।कार्यक्रम की तैयारियाँ मनोरंजन एवं खेल उपसमिति के संयोजक आनंद रांदेर के नेतृत्व में चेम्बर की संपूर्ण कार्यकारिणी समिति द्वारा अत्यंत उत्साहपूर्वक की जा रही हैं।

यह जानकारी स्टील एंड हार्डवेयर चेम्बर ऑफ विदर्भ द्वारा जारी अधिकृत प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।




Posted in