सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा लागत एवं प्रतिस्पर्धात्मकता पर कार्यशाला का आयोजन

Painter: Artist busy on his creative work

MIA

22 अक्टूबर 2025                        8.20 PM

नागपुर - भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा एमआईडीसी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, हिंगना रोड, नागपुर में क्लस्टर स्तर की कार्यशाला, “लागत एवं प्रतिस्पर्धात्मकता” का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सामान्य इंजीनियरिंग, एग्रो प्रोसेसिंग तथा वस्त्र एवं परिधान जैसे प्रमुख औद्योगिक क्लस्टरों के एमएसएमई उद्यमियों ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लागत दक्षता और प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने की रणनीतियों पर चर्चा करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ रुक्मणी अत्री, संयुक्त विकास आयुक्त, एमएसएमई मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा तथा डॉ. वी. आर. सिरसाथ, संयुक्त निदेशक, एमएसएमई विकास एवं सुविधा कार्यालय, नागपुर,शिवकुमार मुड्डमवार, संयुक्त उद्योग निदेशक, विजय डांगे, संयुक्त आयुक्त,राज्य कर विभाग, प्रियांका गायकवाड़, उप महाप्रबंधक, सिडबी, हेमा देशपांडे, क्षेत्रीय अधिकारी, एमपीसीबी  प्रमुख अतिथि थे।

रुक्मणी अत्री ने एमएसएमई मंत्रालय द्वारा  क्षेत्र की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने हेतु किए जा रहे निरंतर प्रयासों, नीतिगत सुधार, क्लस्टर विकास एवं लागत अनुकूलन पर प्रकाश डाला। डॉ. वी. आर. सिरसाथ ने लागत निर्धारण के प्रमुख तत्वों जैसे कच्चा माल, ऊर्जा, परिवहन, जनशक्ति एवं अनुपालन पर जानकारी दी तथा एमएसएमई को नवोन्मेषी लागत घटाने के विचार साझा करने हेतु प्रेरित किया। उद्योग प्रतिनिधियों आलोक पोहने (सामान्य इंजीनियरिंग), प्रवीण वानखेड़े एवं वैशाली सामर्थ (एग्रो प्रोसेसिंग), जफर अहमद एवं प्रीति पेटे (वस्त्र एवं परिधान) ने अपने-अपने क्लस्टर की चुनौतियाँ एवं सुझाव साझा किए।

यह कार्यशाला एमएसएमई के लिए डेटा-आधारित निर्णय प्रक्रिया और नीतिगत फीडबैक प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण मंच सिद्ध हुई, जो सतत विकास और प्रतिस्पर्धात्मकता की दिशा में एक ठोस कदम है।एमएसएमई से अनुरोध किया गया कि वे लागत एवं प्रतिस्पर्धात्मकता पर अपने सुझाव इस माह के अंत तक dcdi-nagpur@dcmsme.gov.in पर ईमेल या कार्यक्रम में प्रदत्त QR कोड के माध्यम से साझा करें।एमएसएमई मंत्रालय, एमएसएमई डीएफओ नागपुर एवं सभी गणमान्य अतिथियों को उद्योग जगत से सक्रिय संवाद के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।

एमआईडीसी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पी. मोहन एवं टीम एमआईए ने इस कार्यशाला के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मोहन ने एमएसएमई मंत्रालय एवं सभी गणमान्य अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि औद्योगिक क्लस्टरों के साथ मंत्रालय का यह सीधा संवाद जमीनी स्तर पर विकास के प्रयासों को सशक्त करेगा। उन्होंने यह भी पुनः आश्वस्त किया कि एमआईए, एमएसएमई क्षेत्र के विकासात्मक पहलों के समर्थन में सदैव अग्रणी रहेगा।




Posted in