CAIT
31 अक्टूबर 2025 7.45 PM
नागपुर - कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) नागपुर शाखा और आर संदेश फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कल शनिवार 1 नवंबर को श्रद्धानंद अनाथालय,श्रद्धानंदपेठ में दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. सी. भरतिया करेंगे।
इस समारोह में दोपहर 4 बजे बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता, शाम 5.30 बजे पटाखों का शो और उसके बाद शाम 7 बजे व्यापारी मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर कैट नागपुर शाखा के माध्यम से व्यापारी वर्ग अनाथ बच्चों के साथ दीपावली मनाएगा। ‘अपनाएं स्वदेशी-आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम’ इस संकल्पना पर आधारित यह कार्यक्रम होगा। अनाथ बच्चों के जीवन में आशा की किरण जगाना और उनके चेहरों पर मुस्कान लाना ही हमारे जीवन का सच्चा आनंद है, यह संदेश इस कार्यक्रम के माध्यम से दिया जाएगा।
प्रेम, अपनापन, आत्मीयता और सेवा भावना के साथ सच्चे अर्थों में दीपावली मनाने के लिए इस कार्यक्रम में सहभागी होने का आवाह्न कैट नागपुर शाखा के चेयरमैन गोपाल अग्रवाल, अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता और सचिव विनोद गुप्ता ने किया है।























































